शामली, मई 4 -- हाईवे किनारे खाली पडे प्लाट पर अवैध निर्माण की नियत से डाली गई निर्माण सामग्री को प्लाट स्वामियो द्वारा दी गई शिकायत पर जलालाबाद पुलिस द्वारा राजस्व विभाग की टीम द्वारा अभिलेखो के आधार स्थलीय नीरीक्षण के बाद बल पूर्वक हटा दिया गया । जलालबाद निवासी फैययाज अली व अमरनाथ पुत्र चरणलाल द्वारा थानाध्यक्ष थानाभवन को प्रर्थना पत्र देते हुए कस्बे के यामीन सलीम नईम आदि पर उनके दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर स्थित प्लाट मे निर्माण सामग्री डालकर अवैध निर्माण करने का अंदेशा जताया था जिस पर पुलिस ने राजस्व विभाग से प्लाट पर स्वामित्व सम्बन्धी आदेश दिखानेे के लिए कहा जिसके बाद कानूगो राकेश मोर्य एवं राजस्व लेखपाल परविन्दर कुमार , कुलवन्त आदि की रिर्पोट के आधार पर चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय द्वारा पुलिस बल के साथ उक्त अस्थाई रूप से किये गये कब्जे ...