एटा, जुलाई 23 -- अवैध निर्माण कार्य रोकने का विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पीड़ित बच गया। पीड़ित पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जसरथपुर के गांव नदराला निवासी खुर्शीद आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 11 जनवरी को गांव के आरोपी अहमद वारिस उर्फ बल्लू, गुलफान उर्फ बल्लू सहित छह आरोपी आए और अवैध निर्माण करने लगे। जानकारी पर खेत पर पहुंचे और अवैध निर्माण का विरोध किया। आरोप है कि आरोपी ने साथी संग मिलकर फायर किए, जिसमें वह बच गए। लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने आकर बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कार्रवाई को लेकर पीड़ितन था...