रामगढ़, दिसम्बर 4 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना अंतर्गत जोंडरागोड़ा, सीएचपी के जिराबाद धौड़ा और महुआ धौड़ा के आस पास लगातार अवैध निर्माण जारी है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को परियोजना के सुरक्षा प्रभारी वरुण कुमार साव के नेतृत्व में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी हासिम अंसारी, होम गार्ड के जवान प्रिंस कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार राजवंशी, अजय यादव, शंकर निषाद आदि लोगों ने उक्त स्थल पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रोका और वहां से मजदूरों को खदेरा। वहीं कार्य स्थल से कुदाल, बेलचा, छेनी, हथौड़ी सहित अन्य समान जब्त किया है। इस संबंध में पीओ एसके त्रिवेदी ने कहा कि लगभग चार दशक पूर्व सीसीएल ने प्लॉट नंबर 371 और खाता नंबर 01 रकबा 262 एकड़ और प्लॉट नंबर 75 और खाता नंबर 01 रकबा 5...