मेरठ, जुलाई 4 -- अवैध निर्माण कराने के आरोप में मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने मेट सरताज और उद्यान निरीक्षक जितेंद्र कुमार द्वितीय को निलंबित कर दिया। बताया गया कि दोनों कर्मचारियों के क्षेत्र में अवैध निर्माण चल रहे थे लेकिन दोनों ने कभी इसकी रिपोर्ट नहीं दी। वहीं दोनों पर निर्माणकर्ताओ के साथ मिलीभगत के भी आरोप हैं। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। दो कर्मियों को निलंबित किया गया है। बाकी कर्मियों की भी जांच चल रही है, जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...