हापुड़, फरवरी 19 -- अवैध रूप से विकसित हो रहीं कालोनी और नक्शा के बिना किए जा रहे निर्माण को एचीपीडी टीम ने बुलडोजर चलाकर तहस नहस कराने की कार्रवाई किए जाने से प्लॉटिंग करने वालों में हडक़ंप मच गया। उपाध्यक्ष नितिन गौड़ के निर्देशन में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शे के बिना किए जा रहे अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गढ़ विकास क्षेत्र से जुड़े सिंभावली क्षेत्र में प्रभारी सचिव/सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिसमें राजू की गांव खुड़लिया में छह हजार वर्गमीटर, किसान संतोष के सैफी कालोनी और बक्सर स्थित खेत की सात हजार वर्ग मीटर, पुष्पेंद्र सिंह के गांव खुड़लिया, हरोड़ा रोड पर हाईवे किनारे पांच हजार वर्ग मीटर, मोहम्मद यूसुफ ...