मथुरा, जनवरी 14 -- वृंदावन , मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों और अनाधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। प्राधिकरण की टीम ने सर्वप्रथम मथुरा रोड स्थित आई.टी.आई. कॉलेज के सामने सुनील भदौरिया द्वारा लगभग 100 वर्ग मीटर तथा अरविन्द कुमार द्वारा लगभग 60 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण किया जा रहा था। उस पर कार्रवाई की। मयूर संरक्षण केन्द्र के सामने घनश्याम सिंह द्वारा दुकान का निर्माण तथा गौरव वाष्णैय द्वारा लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना स्वीकृति निर्माण कार्य किया गया। इस पर भी कार्रवाई की गई। सभी मामलों में उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के अंतर्गत वाद योजित किए गए थे। नोटिस के बावजूद निर्माण जारी रहने पर चारों परिसरों को सील कर दिया...