फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- पलवल। केएमपी, केजीपी व राष्ट्रीय राजमार्ग पर गदपुरी टोल प्लाज के आसपास स्थित अवैध ढाबा, खोखा सहित अन्य निर्माणाें को हटाने के लिए एसडीएम ज्योति ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा गांव बहरौला में बारात घर की जमीन से व गांव हरफली में एससी चौपाल से अनाधिकृत अतिक्रमण हटवाएंगे। वहीं 26 दिसंबर से कार्य पूरा होने तक गांव टहरकी में राजकीय विद्यालय के नजदीक अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के दौरान और सात जनवरी को गांव रायदासका में शामलात जमीन से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय बडौली के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी क्रम में नगर परिषद पलवल क्षेत्र में स्थित ...