मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड में बुधवार को अवैध निजी नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विनायक अल्ट्रासाउंड सेंटर में बिना योग्य डॉक्टर का अल्ट्रासाउंड हो रहा था। वहीं, नारायणी अल्ट्रासाउंड सेंटर में कंपाउंडर द्वारा महिला मरीज की जांच की जा रही थी। यहां डॉक्टर सप्ताह में मात्र दो दिन, सोमवार व शुक्रवार को शाम पांच से सात बजे तक ही उपस्थित रहते हैं। बावजूद मरीजों का इलाज नियमित रूप से कंपाउंडर द्वारा किया जा रहा था। एक महिला मरीज को कंपाउंडर द्वारा स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इतना ही नहीं, मरीजों के रजिस्ट्रेशन पंजी में भी पूरी जानकारी दर्ज नहीं की गई थी। वहीं केंद्र के पास कोई वैध दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे। बेबी अल्ट्रासाउंड सेंटर के पीछे अवैध रूप स...