देवघर, मई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में अनियमितता से जुड़े मामले को संज्ञान लेते हुए जिला गव्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं संबंधित इंडियन बैंक के बैंक प्रबंधक की कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसे लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त के निर्देश पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत इंडियन बैंक साप्तर और इंडियन बैंक जियाखाड़ा से फर्जी दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से की गयी अवैध निकासी को लेकर संबंधित बैंक के प्रबंधकों व कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। साथ ही जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सभी सुयोग्य लाभुकों के खातों की जांच कर...