रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अवैध नशे पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को हिंदू रक्षा दल ने थाना ट्रांजिट कैंप में प्रदर्शन किया। उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार का हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने थाना ट्रांजिट कैंप पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कई क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी हो रही है। इससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए आपराधिक घटनाएं करते हैं। साथ ही खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपा अवैध नशे और जुए पर कार्रवाई करने की मांग की है। यहां हिंदू रक्षा दल के नगर अध्यक्ष राजा भारद्वाज, कैलाश राठौर, एमपी मौर्य, दीपक दिवाकर, संतोष यादव, पंकज कश्य...