देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए मोहनपुर पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि गैरकानूनी गतिविधि पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जा सके। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर के सिमारजोर, बुढ़वाकुरा, शिवनगर, घोरमारा, बांक, बैंक मोड़, जयपुर मोड़, तीरनगर मोड़ इलाकों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है, जिसमें खासकर युवाओं को निशाना बनाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की, जिसने बीते दो दिनों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है। लेकिन किसी प्रकार का ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। जिस कारण सभी ...