गुमला, जून 10 -- गुमला, संवाददाता। जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा 10 से 26 जून तक चलने वाले राज्यव्यापी नशा विरोधी अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल शरीर,बल्कि व्यक्ति के भविष्य को भी नष्ट करता है। अफीम, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई और सेवन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में जीरो टॉलरेंस नारकोटिक्स अभ्यास शुरू किया गया है। किसी भी प्रकार की नशा गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने जनता से अपील की कि वे नशे के संबंध में जानकारी उनके व्हाट्सएप नंबर पर साझा करे...