झांसी, फरवरी 14 -- झांसी,संवाददाता बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में मंडल आयुक्त व जिला अधिकारी ज्ञापन दिया। इसमें अवैध नर्सिग होम की जांच की मांग की। कहा कि यदि हफ्ते भर में जांच न हुई तो मंडलायुक्त डीएम की गाड़ी के सामने लेटकर प्रदर्शन करेंगे। बुन्देलखण्ड में धड़ल्ले से बिना नक्शा पास करवाए व गैर भू उपयोग वाली भूमि पर निर्माण कर अवैध नर्सिंग होम्स चल रहे। बिना अग्नि शमन की नर्सिंग होम के लिए बनी नियमावली के विपरीत मात्र छोटा सा यन्त्र लगवाकर अग्नि शमन विभाग अनुमति पत्र जारी कर रहा है। प्रदूषण विभाग भी लापरवाह बना है। चिकित्सक दवाएं जो लिखते है वह संबंधित चिकित्सक के नर्सिंग होम में स्थापित केमिस्ट की दुकान पर ही मिलती है। इन तमान बातों को लेकर बुन्देलखंड निर्मण मोर्चा गुस्से में है। अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि यद...