मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मेहसी। मेहसी में चलाए जा रहे सेवा सदन, नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड ,एक्स -रे व पैथोलॉजी सेन्टर पर जांच होगी। अवैध पाए जाने पर सेंटर को सील करने की करवाई होगी । इसको लेकर रविवार को सीएचसी मेहसी के सभा भवन बीसीएम नजीबुर्रह्मान व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में ज़िला शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग होम, सेवासदन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व पैथोलॉजी सेंटर के संचालक प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर सीएससी मेहसी के कार्यालय में जमा करें। नहीं जमा करने पर उस सेंटर को अवैध मानते हुए सेन्टर को सील कर संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला के सभी प्रखंडों के अवैध चल रहे सेवासदन व नर्सिंग होम में घटना घट रही है।

हिंदी हिन...