सीतापुर, अप्रैल 24 -- कार्रवाई बलरामपुर, संवाददाता। सादुल्लाह नगर क्षेत्र में गुरुवार को अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान पीसीपीएनडीटी एवं निजी प्रतिष्ठान के नोडल एसीएमओ डॉ रविनंदन त्रिपाठी ने न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड जच्चा बच्चा केन्द्र एक अन्य क्लीनिक को अनियमितता मिलने पर सील करा दिया है। अपर सीएमओ डॉ रविनंदन त्रिपाठी ने बताया कि रेहरा रोड रमजान मिस्त्री के सामने सादुल्लाह नगर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड जच्चा बच्चा केन्द्र संचालित किया जा रहा था। जिसपर छापेमारी की गई। इस नर्सिंग होम का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। यहां पर अयोग्य चिकित्सकों द्वारा कार्य किया जा रहा था। जिसे तत्काल प्रभाव से सील करा दिया गया है। इसी क्रम में बदलपुर चौराहा उतरौला में डॉ सुरेश कुमार वर्मा के क्लीन...