मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- बंदरा। प्रखंड में बीते दिनों सील किए गए अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की ओर से प्रेषित पत्र के आलोक में पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद और बीडीओ आमना वसी ने इनके खिलाफ कार्रवाई की थी। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बंदरा चौक, छपरा एवं बरियारपुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच की गई थी। मानक के अनुसार नहीं पाए जाने और लाइसेंस न होने पर इनको सील किया गया था। अब इनके खिलाफ पियर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें बंदरा चौक पर मो. सद्दाम नर्सिग होम, ओम डेंटल क्लिनिक, प्रत्यान्स होस्पिटल नर्सिंग होम, बरियारपुर चौक पर सरोजनी हेल्थ केयर, सुरेंद्र नारायण ठाकुर का क्लिनिक, गोविंदपुर छपरा चौक पर नंद...