बगहा, दिसम्बर 5 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी सीएचसी से चंद कदमों की दूरी पर निजी मकान में चल रहे अवैध अस्पताल में बुधवार देर रात डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। मौत होने के बाद डॉक्टर ने खून की कमी बता कर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। इधर, क्लीनिक छोड़कर डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये। जीएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। लौटकर परिजन अवैध अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। प्रसूता नरकटियागंज के रिजवान अंसारी की पत्नी सहीना खातून थी। वह नवलपुर थाने के सेमरी भवानीपुर के मरकज टोला स्थित मायके में बीते छह महीने से रह रही थी। प्रसव पीड़ा होने पर यही से उसे योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से रेफर होने पर बिचौलिये उसे डॉ. साहेब आलम के अवैध अस्पताल में ले गये। सीएचसी प्रभारी डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि प्रसूता ...