गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने अवैध नर्सिंग होम को बंद करने के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। प्रेषित पत्र में कहा कि अवैध नर्सिंग होम के साथ जिले के सभी प्रखंडों में जांच घर, एक्स-रे केंद्र, अल्ट्रा साउंड सेंटर बिना योग्यता के व अप्रशिक्षित कर्मियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। कहा कि डॉक्टर के नाम के साथ उनके एमबीबीएस होने का बड़ा बैनर तथा पोस्टर लगा रहता है, लेकिन मरीजों की जांच व इलाज बिना योग्यताधारी अप्रशिक्षित कर्मी के द्वारा किया जाता है। इस पर कार्रवाई की मांग बसपा जिलाध्यक्ष ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...