नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने ईडी से कबूल किया है कि उससे पाकिस्तान से भी आर्थिक मदद मिली थी। रिमांड में हुई पूछताछ के दौरान उसने ईडी को गोलमोल जवाब में माना कि उसकी संस्थाओं को पाकिस्तान समेत कई देशों से खातों में आर्थिक मदद मिली है। रिमाण्ड के चौथे दिन ईडी ने गुरुवार को उसे कई सवालों में घेरा। इस दौरान उसने दलील दी कि अपने धर्म का प्रचार करना कैसे गलत हो सकता है। उसने अपनी दुबई यात्राओं के बारे में कहा कि उसके लिए टिकट आदि का इंतजाम उसके मददगारों ने ही किया। छांगुर ने दावा कि करोड़ों रुपये की जो फंडिंग उसे आई है, उसका इस्तेमाल उसने गरीबों को मदद पहुंचाने में किया है। इस दौरान ईडी से दुबई में अपने कई लोगों से रिश्ते कुबूले। उसने बताया कि दुबई में बैठे लोगों ने उसके टिकट कराये। पूछा गया कि वह नीतू...