सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- अवैध रूप से हो रहे धर्मांतरण के खिलाफ गुरुवार को विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जिला कार्यालय पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए लालच और दबाव डालकर धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अखिल भारतीय खटीक महासभा एवं भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व विदेशी धन का दुरुपयोग कर निर्धन और गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 25 प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता देता है, परंतु किसी को लालच, छल या दबाव से धर्म बदलने के ...