गया, अप्रैल 30 -- पुलिस के एक छापामार दल ने शेरघाटी थाने के बनिया बरौन गांव से बुधवार को एक युवक को दोनाली बंदूक और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए युवक की पहचान रूहुल अमीन के रूप में हुई है। शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। गिरफ्त में आए अभियुक्त को जेल भेजे जाने से पूर्व अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को उन्होंने बताया कि दोनाली बंदूक को अभियुक्त ने अपने घर के एक कमरे में बिस्तर से छिपा कर रखा था। अवैध रूप से रखे गए हथियार की सूचना शेरघाटी पुलिस को मिली थी। एएसपी ने बताया कि हथियार छुपा कर रखे जाने के मकसद के साथ इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार कहां से आया था। सहायक पुलिस अधीक्षक का कहना था कि गया के एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर समूचे जिले में अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर...