पूर्णिया, नवम्बर 9 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में जानकीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अपराधी को दोनाली बंदूक और एक खोखा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देशानुसार लादूगढ़ निवासी राजन यादव उर्फ केदार यादव के घर विशेष छापेमारी की गई। इस दौरान उसके पास से अवैध दोनाली बंदूक और खोखा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक पवन कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी तथा चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ल...