रांची, नवम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में उत्पाद विभाग लगातार शराब का निर्माण और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर बुधवार उत्पाद विभाग की टीम ने आधा दर्जन इलाकों में अवैध देसी शराब का निर्माण करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायी। एसआई दिलीप शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सदर थाना के कोकर, बड़गाईं और टाटीसिलवे इलाके होरहाप व चतरा गांव में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय टीम ने 440 किलो अवैध चुलाई शराब जब्त किया। वहीं 84 सौ किलो जावा को टीम ने नष्ट भी किया। साथ ही विभागीय टीम ने शराब का निर्माण कर रहे ज्योल हेम्ब्रोम को गिरफ्तार किया। वहीं आठ लोग फरार हो गए। एसआई दिलीप ने बताया कि मंगलवार को टीम ने सबसे पहले बड़गाईं में छापेमारी की, वहां से शराब बरामद हुआ। जिस...