देवघर, जुलाई 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना अंतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के हीरापुर गांव में पृथ्वी मंडल द्वारा लंबे समय से अपने घर में अवैध रूप से देशी शराब बनाकर बेचने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से किया है। हीरापुर गांव के बासुदेव मंडल, कार्तिक मंडल, मनोज मंडल, अरुण मंडल, बिहारी मंडल, हरिकिशोर मंडल, गोपाल मंडल, सुखन, दिवाकर, रघुनन्दन समेत लगभग 40 -50 ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत में जिक्र किया है कि पृथ्वी मंडल द्वारा वर्षों से गांव में अवैध देशी शराब बनाकर बिक्री किया जाता है। जिससे उसके घर के सामने सड़क पर शराबियों का अड्डा लगा रहता है। साथ ही शराबियों द्वारा गांव के सामाजिक माहौल को खराब किया जा रहा है। जिससे अनेक युवा नशे का आदि होकर अपना स्वास्थ्य एवं भविष्य खराब कर रहे हैं। वहीं गांव में शराब का अड्डा होने से शराबियो...