मुंगेर, अप्रैल 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर रात शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के भदौरा गांव में दो युवक को एक अवैध देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर गांव निवासी मुखलाल यादव का पुत्र प्रवीण कुमार और सत्तो यादव का पुत्र दिलखुश कुमार दहशत फैलाने के उद्देश्य से अवैध देशी मास्केट के साथ लोहची बाजार और भदौरा गांव में उपद्रव कर रहा था। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अवैध देशी मास्केट के साथ लोगों को धमकाते हुए खूब उपद्रव मचा रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने शामपुर थाना को दिया। जिसके बाद शामपुर पुलिस दोनों को दबोचने के लिए लोहची और अन्य जगहों पर दबिश दिया। इधर दोनों युवक हथियार लेकर भदौरा गांव के ग्रामीण चिकित्सक लक्ष्मण कुमार सिंह के घर जबरदस्ती घुस गया। व...