मुंगेर, मई 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने मंगलवार को जुबलीवेल चौक की सौंदर्यीकरण करने सहित सरकारी जमीन से अवैध तरीके से कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा चलाया। जेसीबी मशीन के साथ ही नप सफाईकर्मियों द्वारा अवैध दुकानों को हटाया गया। इससे अतिक्रमणकारियों के बीच दिनभर हड़कंच मचा रहा। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व दंडाधिकारी जूनियर इंजीनियर जमालपुर के आनंद प्रकाश, विजय, नप के टैक्स दारोगा प्रवीण कुमार, प्रेमशंकर, नप सफाई इंस्पेक्टर सत्यनारायण एवं जमालपुर थाना के एएसआई रमेश कुमार ने सामूहिक रूप से किया। दोपहर 12 बजते ही नप जमालपुर कार्यालय से जेसीबी मशीन के साथ करीब 30 सफाईकर्मियों को लेकर नप प्रशासन जुबलीवेल चौक पहुंचे, वहीं जमालपुर थाना के करीब 25 लाठी पार्टी जवान अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग किया। ...