बेगुसराय, मई 4 -- बरौनी। रेल प्रशासन ने रेल भूमि पर अवैध ढंग से बनाई गई अस्थायी दुकानों को अविलंब हटाने का निर्देश गत वर्ष मार्च माह 24 में जारी किया था। रेलवे ने आदेश दिया दिया था कि अवैध अस्थायी दुकानदार खुद अपनी दुकान तोड़ कर हटा लें अन्यथा इस अवैध संरचना को रेल प्रशासन द्वारा तोड़ कर हटा दिया जाएगा। इस कार्य में होने वाली क्षतिपूर्ति के जिम्मेदार अवैध निर्माणकर्ता होंगे। इस बाबत सहायक मंडल अभियंता पश्चमी ने ऐसे निर्माणकर्ता को चिन्हित कर उनके संरचना पर एक सूचना की पर्ची भी चिपका दी थी।लेकिन इस प्रक्रिया को गुजरे लगभग एक वर्ष से अधिक बीत चुके हैं लेकिन रेल प्रशासन अब इस ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...