बरेली, नवम्बर 9 -- कालीबाड़ी निवासी दिलीप खंडेलवाल ने थाना प्रेमनगर में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति हड़पने की साजिश रचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में दिलीप ने आरोप लगाया है कि सुरेश सिंह, उसकी पत्नी बेबी सिंह और उसके बेटे ने संपत्ति हड़पने की नीयत से फर्जी नोटरी, हलफनामे और झूठे कागज तैयार किए हैं। अपमानजनक स्थिति के उनके फोटो को इस्तेमाल कर आरोपियों ने बिजली विभाग में भी इस्तेमाल कर कनेक्शन भी प्राप्त किया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...