दरभंगा, दिसम्बर 8 -- तारडीह। सहायक अभिनियंत्रक दरभंगा विरेन्द्र कुमार एवं पंचायत राज पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट खगेन्द्र मोहन के नेतृत्व में सोमवार को ठेंगहा गांव स्थित पंकज कुमार उर्फ बबलू कुमार की अवैध दवा दुकान में छापेमारी कर 96 प्रकार की दवाएं जब्त की गई। इनमें से पांच प्रकार की दवाओं के नमूने को जांच के लिए आला अधिकारियों को भेजा गया है। छापेमारी के दौरान सभी ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ सकतपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार भी उपस्थित थे। छापेमारी का नाम सुनते ही दवा दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गयी। सभी दवा दुकानदार दुकान बन्द कर मौके से फरार हो गये। अधिकारी और पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...