नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- गुजरात के गिर-सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बवाल हो गया। यहां के वेरावल के प्रभास पाटन इलाके में भीड़ और पुलिस के बीच हिंसा का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दरगाह गिराए जाने के विरोध में लोग कार्रवाई रोकने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान पत्थरबाजी हुई। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ऐक्शन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...