नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इन्हें एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जा रहा है। यह सभी बांग्लादेशी नागरिक महेंद्रा पार्क और जहांगीरपुरी इलाके में रह रहे थे। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की फारेनर्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ श्रमिक नये आए हैं और कम मेहनताने पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे भारतीय नागरिक के तौर पर कोई दस्तावेजन पेश नहीं कर पाए। इनके पास से बांग्लादेश के कुछ पहचानपत्र मिले और मालूम हुआ कि ये सभी अवैध बांग्लादेशी नागरिक हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 35 और अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया। इसमें 12 महिलाएं और पांच ब...