गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियन्ता किशन सिंह के नेतृत्व में अवैध तरीके से विकसित कालोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। इस दौरान जंगल कौड़िया में सुभाष सिंह द्वारा 10 एकड़ में और प्रदीप शर्मा द्वारा 10 एकड़ में रिषिता एन्क्लेव के नाम से विकसित कॉलोनी में हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं प्रेमनगर में अभय सिंह द्वारा 5 एकड़ में किए गए अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण ने बुधवार को कुल 25 एकड़ भूमि को अवैध प्लाटिंग से मुक्त कराया। मुख्य अभियंता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा महायोजना 2031 में कुल 128 अवैध कॉलोनियां चिह्नित हैं। इनमें से 510 एकड़ में विकसित 75 अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियन्ता विवेक शर्मा, सहायक अभियन्ता संजीव तिव...