भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त ने अवैध तरीके से होर्डिंग, बैनर और पोस्टर टांगने के आरोप में शहर के दोनों डिजनीलैंड संचालकों पर कार्रवाई की है। नगर प्रबंधक विनय यादव ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को नगर आयुक्त ने भ्रमण के क्रम में पाया गया कि आदमपुर में सीएमएस स्कूल के प्रांगण में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एंड डिजनीलैंड एवं रंजन कुमार द्वारा जीरोमाइल के पास लगाए गए डिजनीलैंड को अवैध रूप से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगा रखा है। तत्काल नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण दस्ता को निर्देश दिया गया कि दोनों संस्थाओं का होडिंग, बैनर एवं पोस्टर को हटवाएं। साथ ही दोनों के संस्थापकों से जुर्माने की वसूली करें। इस पर अतिक्रमण दस्ता ने कार्रवाई करते हुए दोनों के संस्थापकों से 10-10 हजार रुपये जुर्माना वसूला। दोनों डिजनीलैंड के संचाल...