गुड़गांव, नवम्बर 17 -- सोहना। सोहना के दमदमा और दौला मार्ग पर स्थित दो बड़ी सोसाइटियों जीएलएस और एमवीएन द्वारा सीवर का गंदा पानी बरसाती नाले में छोड़ने का सिलसिला पिछले करीब डेढ़ साल से जारी है। नगर परिषद प्रशासन की निष्क्रियता के चलते नाले के आसपास रहने वाले किसान, वार्ड 4 की पटेल नगर कॉलोनी के निवासी और खुद एमवीएन सोसाइटी के निवासी गंभीर बदबू और मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं। स्थानीय नागरिक देवेन्द्र ने बताया कि सीवर का पानी बरसाती नाले में छोड़े जाने से पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। जीएलएस सोसाइटी द्वारा गंदे पानी को सीधे पाइप लगाकर बरसाती नाले में छोड़ा जा रहा है। एमवीएन सोसाइटी अपने एसटीपी से टैंकर भरकर गंदा पानी नाले में डंप कर रही है। सोसाइटी के अंदर के नागरिकों ने भी इस समस्या को लेकर नगर परिषद और सोसाइटी प्रबंधन कमेटी को लिखित ...