अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सरयू द्वार (नया घाट) एवं नवीन सब्जी मण्डी में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति वाहन चालकों गया और नुक्कड़ नाटक के जरिए आम नागरिकों को जागरूक किया गया। इसके अलावा नाबालिग चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गुलाबचन्द्र एवं यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में अवैध तरीके से सड़क पर संचालित डबल डेकर बस एवं अन्य बसों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग में पांच बसों का चालान किया। वहीं मंक के विपरीत संचालित 13 स्कूली वाहनों का चालान किया गया तथा एवं सड़क के किनारे खड़े नो पार्किंग पर 19 वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...