हरदोई, जून 8 -- हरदोई। अवैध तरीके से जिले में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों पर अब शिकंजा धीरे-धीरे कसना शुरू हो गया है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी ने संडीला कस्बा के इमलिया बाग में स्थित एक निजी अस्पताल को सीज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संडीला कस्बा के इमलिया बाग में मेडिकल केयर हॉस्पिटल काफी समय से संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो मरीज भर्ती पाए गए। उनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला पर शिफ्ट किया गया है। वहीं छानबीन करने पर पता चला कि इस अस्पताल का सरकारी अभिलेखों में रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसके चलते उसे सीज कर दिया गया है। संचालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान...