बस्ती, फरवरी 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। रुधौली सीएचसी के सामने संचालित तीन अवैध पैथोलॉजी संचालकों पर केस दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर रुधौली पुलिस ने इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। 12 दिसंबर को रुधौली सीएचसी के सामने छापेमारी में चार पैथोलॉजी को सील किया गया था। इसमें एक पैथोलॉजी ने प्रत्यावेदन देकर पंजीकरण आदि साक्ष्य प्रस्तुत किया। जिसके बाद उस पैथोलॉजी का नाम तहरीर से हटाया गया। शेष तीन पैथोलॉजी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन वादी का संपूर्ण ब्योरा नहीं होने के कारण केस दर्ज नहीं हो सका। शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने दोबारा तहरीर दी, जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। थानेदार ने बताया कि बीएनएस की धारा 33/2025 318(4) बीएनएस ...