मऊ, जून 24 -- मधुबन। जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर बहादुरपुर गली स्थित अवैध तरीके से संचालित प्राइवेट अस्पताल में एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल में बिना किसी डॉक्टर के ही महिला की डिलेवरी कराई जा रही थी। छापेमारी के बाद अस्पताल में काम करने वाले कर्मी मौके से फरार हो गए। एसडीएम समेत उच्चाधिकारी ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। प्राइवेट अस्पताल को बंद करने के लिए तीन माह पूर्व ही एसीएमओ ने आदेश जारी किया था, बावजूद अस्पताल का संचालन चल रहा था। प्राइवेट अस्पताल सील करने की कार्रवाई से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। जिले में धड़ल्ले के साथ अवैध रूप से प्राइवेट अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्यादपुर के बहादुरपुर गली में प्राइवेट अस्पताल स्थापित है। इस प...