रामनगर, जून 16 -- रामनगर। कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर सचल दल ने सोमवार को काशीपुर रोड पर रोड चेकिंग के दौरान अवैध रूप से ला रहे चावल और प्याज लदा वाहन को पकड़ कर 17000 हजार का जुर्माना वसूला। सोमवार को काशीपुर रोड पर मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोक कर उसकी तलाश ली तो उसमें चावल ग्रेड-ए 55 कट्टा लदा था। चावल व्यापारी मोहम्मद उवैस पुत्र हाजी ताहिर निवासी मोती नगर रामपुर कोई प्रपत्र नहीं दिखा सका। टीम ने 1360 मंडी शुल्क, 340 सैस व 15000 जुर्माना लगाया। वहीं दूसरे वाहन में प्याज लदी थी, व्यापारी रिजवान पुत्र मोहम्मद इकराम भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। इस पर 260 मंडी शुल्क 130 सैस व 2000 रुपये का जुर्माना वसूला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...