भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर। नगर निगम की ओर से अवैध बैनर-होर्डिंग के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश पर एक बार फिर से नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह से ही अतिक्रमण शाखा और बैनर शाखा की टीम बलों और कर्मियों के साथ शहर में घूमती दिखी। इस दौरान तिलकामांझी, कचहरी चौक, सैंडिस कंपाउंड रोड, महात्मा गांधी पथ, घंटाघर चौक आदि इलाकों में सड़क पर और पोल-खंभों में लगे अवैध या बिना अनुमति के बैनर-पोस्टरों और होर्डिंग को उतार कर जब्त कर लिया। निगम की टीम ने अवैध तरीके से बैनर पोस्टर लगाने के लिए गाड़ी गई पाइपों, बांस और बल्लों को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि अब टीम की ओर से जिन प्रतिष्ठानों, लोगों आदि के बैनर और पोस्टरों को जब्त किया है उनकी सूची तैयार कर उनके विरुद्ध फाइन की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...