बस्ती, मई 18 -- सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा पुलिस ने मंदिर की भूमि पर साजिश के तहत कब्जे के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के भानपुर बाबू निवासी विजय प्रताप सिंह व अन्य ने प्रकरण में शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि हम लोगों के पूर्वज रामजानकी मंदिर (जोगिया) भानपुर, अयोध्या स्थित अन्य मंदिर और उसकी भूमियों को मंदिर, पूजा, अर्जन एवं देख रेख के लिए राम टहल दास को पुजारी नियुक्त किया था। पुजारी की मृत्यु के बाद ग्रामीणों के सहमति से उनके चेले रामदास को पुजारी बनाया गया। रामदास पूजा करने लगे। इसी बीच चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो गई। आरोप है कि फर्जी तरीके से चेला रामदास ने मंदिर की जमीन को चकबंदी...