सीतामढ़ी, अप्रैल 28 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम अटैक के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिक का वीजा रद्द करते हुए 27 अप्रैल तक वापस भेजने का अल्टीमेटम दिया था। जिसको लेकर सीतामढ़ी जिला व पुलिस प्रशासन को भी दिशा-निर्देश मिला था। लेकिन स्थानीय प्रशासन के पास किसी भी पाकिस्तानी के होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक अलग तरह का मामला सामने आया है। बगैर वीजा के अवैध तरीके से प्रेमी संग नेपाल के रास्ते भारत पहुंची पाकिस्तानी नागरिक खादिजा नूर को एसएसबी ने पकड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तानी ढाई साल जेल में रही। जिसके बाद हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर सशर्त जमानत मिली। जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उसे हर महीने कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। जमानतदार भी उसका प्रेमी हैदर व उसका भाई ही बना था। वहीं इधर दुविधा सामने...