पलामू, जनवरी 29 -- हरिहरगंज। अवैध तरीके से बिजली उपभोग के खिलाफ अभियान के क्रम में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में 12 लोगों को पकड़ा गया है। सभी के घर से उपकरण जब्त करते हुए हरिहरगंज थाने में प्राथमिकी कराई गई है। बिजली आपूर्ति कंपनी के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि शिकारपुर गांव में अवैध रूप से बिजली जला रहे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता मीटर लगाकर बिजली का उपयोग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मीटर के बैगर बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...