पाकुड़, नवम्बर 13 -- महेशपुर। एसं सीओ संजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को थाना प्रभारी रवि शर्मा के साथ अवैध बालू घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा गया है। इस संबंध में सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिंघना गांव स्थित बांसलोई नदी के अवैध घाट से अवैध तरीके से बालू का उठाव करने का गुप्त सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बालू लोड कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है। इसकी सूचना जिला खनन के वरीय पदाधिकारी को दिया गया है। उनके आदेश पर आगे की करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...