भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। खनन विभाग ने अवैध तरीके से बालू खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध दोषियों पर कार्रवाई की है। विभागीय पदाधिकारियों ने कार्रवाई के क्रम में 300 घनफीट बालू लदे चार वाहनों को जब्त किया है। जबकि दो की गिरफ्तारी भी की गई है। चार थानों में चार प्राथमिकियां कराई गई हैं। खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि जगदीशपुर, सुल्तानगंज, जगदीशपुर बायपास और कजरैली थाना में एक-एक एफआईआर कराई गई है। सुल्तानगंज और कजरैली में एक-एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...