फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने बुधवार को गांव पाखल और गोथरा मोहताबाद में अवैध रूप से बसाई जा रही दो कॉलोनियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध जताया तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पिछले कुछ दिनों से डीटीपी इंफोर्समेंट यजन चौधरी को गांव पाखल और मोहताबाद में अवैध कॉलोनियां बसने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर उन्होंने मौके की जांच कराई। जांच के बाद सभी लोगों को नोटिस जारी किए गए है। लेकिन लोगों ने नोटिस को अनदेखा कर दिया। बुधवार को तोड़फोड़ के लिए टीम भेजी गई। टीम को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। इस दौरान टीम ने पाखल में 10 एकड़ जमीन पर बसाई जा रही कॉलोनी और गोथरा मोहताबाद चार एकड़ में...