रिषिकेष, मई 15 -- ऋषिकेश में लगातार शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर छात्र नेताओं ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। गुरुवार को छात्र नेताओं ने तहसील में एमडीडीए के उपसचिव एसडीएम योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करवाया जा रहा है। हरिद्वार मार्ग पर विक्रम एसोसिएशन के समीप, पुरानी चुंगी हरिद्वार मार्ग पर गंगा नदी के ऊपर सहित अन्य कई जगहों पर मानकों के विपरित बहुमंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। एमडीडीए ऐसे रसूखदारों पर कार्यव...