मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। सोमवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष अविनाश चंद्र ने डीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि विकास प्राधिकरण के द्वारा शाहपुर में 24 मीटर रोड पर स्थित प्लॉटों की चहारदीवार जेसीबी के द्वारा तोड़ दी है। यह प्लॉट सालों साल से स्थित हैं। इस कारण प्लॉट मालिकों में भारी आक्रोश है। चहारदीवार बनाए जाने की मांग की गई है। दोषी एमडीए कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...