मोतिहारी, जून 24 -- पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के जीवधारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से स्थानीय थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। वे बैंक में अवैध तरीके से दूसरे व्यक्तियों का खाता खुलवाते थे और अवैध तरीके से पैसे के लेनदेन करते थे। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति केसरिया थाना क्षेत्र के बैशाखवा निवासी ध्रुव प्रसाद का पुत्र महेश प्रसाद व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुव पकड़ी निवासी मंगल राय का पुत्र मनोज यादव है। पीपराकोठी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...