अमरोहा, दिसम्बर 1 -- गजरौला, संवाददाता। पहली पत्नी के जीवित रहते बदायूं निवासी व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली। शिकायत पर पहली पत्नी के संग मारपीट करते हुए उसके परिवार को सड़क हादसे में मरवा देने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी 2010 में बदायूं के बिसोल थाना क्षेत्र के मोहल्ला साईं मंदिर निवासी अनिल शर्मा के साथ हुई थी। आरोप के मुताबिक 2023 से पति ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। कई बार उसे व बच्चों को जान से मारने का प्रयास किया। बीती 26 फरवरी को पति ने उससे तलाक लिए बिना ही अवैध तरीके से एक अन्य महिला से शादी कर ली। आरोप के मुताबिक एक दिन पति और दूसरी पत्नी की बहन व पिता ने पीड़िता के घर पर आकर पीड़िता, उसके बच्चों और ससुर के साथ मारपीटर दी। जिसकी स्थानीय...